कृषि एक जीवन शैली है जो कि पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। कृषि में हर व्यक्ति की आत्म-समर्पण, कड़ी मेहनत और धरती मां की गहरी समझ इत्यादि की जरूरत होती है, किसान दुनिया में मेहनती लोगो में से कुछ होते है जो की अपना पूरा समय किसानी के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देते है और उनका योगदान खाद्य आपूर्ति व भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत ही महत्त्वपूर्ण है। किसान भारतीय अर्थव्यवस्था में अमूमन मुख्य भूमिका निभाते है, क्योंकि किसान है तो अन्न है और अन्न ही तो जीवन है। यहां इस लेख के माध्यम से कुछ Farmer Quotes in Hindi के जरिए किसानों की दास्तां को बताने की कोशिश की गई है आशा करते है की आपको यह लेख पसंद आए और इस लेख को दूसरों के साथ साझा करे –
~ “चिर देता है धरती का सिना, अपना पसिना बहा के वो इन्सान नहीं धरती मां का लाल किसान है”
~ “किसान का विकास ही पूरे मानव जाति का विकास”
~ “किसान नही तो अन्न नही और अन्न नही तो रोटी कहा”
~ “अन्न है तो जिन्दगी है और जिंदगी है तो लोगो के बड़े-बड़े सपने है, यदि किसान ही नहीं तो अन्न कहा से आए, इस दुनिया का अन्नदाता हैं किसान”
~ “किसान वो है जो तपती धूप में गेंहू काटता है तब जाके किसी के घर में आंटा आता है”
~ “किसान वो हैं जो खुद अन्न उगाता है और इस जहां का पेट भरता है और खुद कई दिन भूखे पेट पानी पिकर सोता है”
~ “मौसम भी कितना बेईमान है, बारिश न होने से मरे कई लोग वो कोई और नहीं धरती के लाल किसान है”
~ “खेत जब तड़पती है पानी की एक-एक बूंद के लिए तो आसमान बरसता हो या ना लेकिन उस माटी के लाल किसान का आंख छलक जाता है”
~ “सभी किसान सुखी हो सकते है यदि वे शिक्षित हो सकता है”
~ “शिक्षा के प्रति प्रत्येक किसान को जागरूक होना चाहिए तभी उनका जीवन बेहतर हो सकता है”
~ “मर रहा है सिमा पर जवान और खेतों में किसान तो कैसे कह दूं मेरा देश महान”
~ “नहीं हुआ है अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान, चिड़ियों के उठने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान”
~ “हमारे परिश्रम की मिशाल है, जिस पर कर्जो के निशान है, घर चलाने के लिए खुद को मिटा दिया लेकिन वह कोई और नहीं धरती का लाल किसान है”
~ “छोटे-छोटे हाथों में छाले हो जाते है, किसान के बच्चें इसलिए दिलवाले हो जाते है, यही अपनी मिट्टी पर जान न्यौछावर कर जाते है, किसान के बच्चे वक्त से पहले जवान हो जाते है”
Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।
2 thoughts on “14+ Farmer Quotes in Hindi||किसानों की दास्तां”